जयपुर : मकान में ही नकली शराब बना रहा था शख्स, मिलाता था सेनेटाइजर में एसेंस और केमिकल

By: Anuj Fri, 11 Dec 2020 5:44:22

जयपुर : मकान में ही नकली शराब बना रहा था शख्स, मिलाता था सेनेटाइजर में एसेंस और केमिकल

जयपुर जिले के कालाडेरा इलाके में अवैध शराब बनाने का मामला सामने आया हैं जिसमें एक युवक दो मंजिला मकान में ही सेनेटाइजर में एसेंस और केमिकल मिलाकर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। मुखबिर से मिली सूचना पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने कारवाई करते हुए छापा मारा और इसका खुलासा किया। पुलिस ने तलाशी के दौरान फैक्ट्री से 25 कार्टूनों में भरी हुई देशी व अंग्रेजी शराब, 33 हजार से ज्यादा शराब के ढक्कन, एसेंस, जीएसएम हैंड सैनेटाइजर, विभिन्न शराब के ब्रांड के रैपर बरामद किए हैं। यह कार्रवाई डीसीपी क्राइम योगेश यादव व एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के सुपरविजन में की गई।

बाबूलाल शर्मा बना रहा था फैक्ट्री में नकली शराब, ग्रामीण इलाके में बेचता था

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि नकली शराब बनाकर बेचने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए कमिश्नरेट की स्पेशल टीम को लगाया गया था। जिसमें स्पेशल टीम के एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा और हैडकांस्टेबल मानसिंह को सूचना मिली कि चौमूं के आसपास ग्रामीण इलाके में अवैध नकली शराब की सप्लाई की जा रही है।

पड़ताल में पता चला कि चौमूं बॉर्डर पर गांव अनोपपुरा में रहने वाला बाबूलाल शर्मा अपने यहां फैक्ट्री में नकली शराब बनाकर चौमूं, हरमाड़ा व करधनी इलाकों में अपने परिचित विक्रेताओं को शराब बेचता है। तब पुलिस ने बाबूलाल के कालाडेरा स्थित गांव अनोपपुरा और चौमूं में पट्‌टी सीतारामपुरा में छापा मारकर मकान में चल रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा।

यूं बनाता है नकली शराब

एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि बाबूलाल देसी शराब आरएमएल और जीएसएम हैंड सेनेटाइजर में एसेंस और केमिकल मिलाकर उसको अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग, इम्पीरियल ब्लू, मैकडावल रम/ व्हीस्की व अन्य ब्रांडों की नकली शराब बनाई जाती है। वह रोजाना 15 से 20 कार्टन नकली शराब बनाता है। आसपास के शराब ठेकों पर बेचता है। बाबूलाल कम पढ़ा लिखा है। उसके पास शराब बनाने का कोई लाइसेंस नहीं है। उससे पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़े :

# तंत्र-मंत्र में डूबा सनकी, पहले पिता की काटी उंगली फिर धड़ से अलग की पत्नी की गर्दन

# आंदोलन को खत्‍म करने में ही जनता और किसान का हित: कृषि मंत्री

# किसानों का अमृतसर से दिल्ली कूच, 700 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रवाना हुए 50 हजार किसान-मजदूर

# बांसवाड़ा: स्कूल जा रही टीचर पर गिरी 11KV बिजली की लाइन, मौके पर हुई मौत

# राजस्थान में गहलोत सरकार को झटका, BTP के 2 विधायकों ने वापस लिया समर्थन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com